गांधी जयंती के अवसर पर माँझी प्रखंड में सर्वाधिक टीकाकरण
मांझी(संवाददाता मनोज सिंह): कोविड टीकाकरण के महा अभियान में छापर जिले के मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने एक बार फिर कीर्तिमान बनाया है। बारिश तथा खराब मौसम के बावजूद भी गांधी जयंती पर शनिवार को कोविड टिका महा अभियान के दौरान 11098 लोगों को टीका दिया गया। यह आंकड़ा जिले का सबसे बड़ा उभर कर आया है। मांझी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साजन कुमार ने बताया कि मांझी प्रखंड क्षेत्र में कुल 30 टीका केंद्र बनाये गए थे। बारिश तथा खराब मौसम में भी कठिनाइयों के बावजूद टीकाकर्मियों ने पहुंच कर टीकाकरण कार्य को सफलता पूर्वक किया। इस खराब मौसम में भी लोगों में उत्साह देखने को मिला। चिकित्सा प्रभारी ने यह भी बताया कि मांझी प्रखंड क्षेत्र में अभी तक 18 एवं 45 वर्ष से ऊपर के डेढ़ लाख लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य सेवा तथा टीकाकरण के क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांझी को जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को डीएम के द्वारा पिछले दिनों सम्मानित भी किया गया था।