वार्ड सदस्यों को किया गया सम्मानित
माँझी(संवाददाता राजीव सिंह): सारण जिला निकाय चुनाव के प्रत्याशी सुंधाशु रंजन ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मांझी प्रखंड के गोबरही पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच भरत सिंह के नीजी आवास पर आधा दर्जन से अधिक वार्ड सदस्यों को अंग वस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के समय ही फ्लाइट लैंड करेंगी।बड़े बड़े तोहफे भी लेकर आएंगे। कोई स्कूल बनाने का भी कार्य करेंगे। आज तक सिर्फ छलावा ही छलावा दिया गया है। पंचायत के सरपंच भरत सिंह ने कहा कि मेरा आशीर्वाद भावी एम् एल सी सुधांशु रंजन के साथ रहेगा है और रहेगा। आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील सिंह उर्फ काका ने किया। इस मौके पर मनोज सिंह, संजीव शर्मा, शिव नाथ यादव, डॉ संजीव, उधो यादव एवम मनोहर यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।