जेपी की जयंती के अवसर पर मालार्पण
सुननी पड़ी लोगों की शिकायतें भी
मांझी(संवाददाता वीरेश सिंह): लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती सिताबदियारा के लाला टोला में एक सादे समारोह में मनायी गई। इस दौरान लोकनायक स्मृति भवन सह पुस्तकालय के परिसर में स्थापित जयप्रकाश की प्रतिमा पर राज्य सभा सांसद सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, लालबाबू यादव, विधायक मंटू सिंह एवम पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी समेत दर्जनों गण्यमान लोगों ने माल्यार्पण किया। पत्रकारों से बात करते हुए राज्य सभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि लोकतंत्र ही हमारी सता की बुनियाद है। जेपी आंदोलन ने सबको दिखा दिया था कि तनाशाही एवं लोकतंत्र दोनों में से किसी एक को ही चुनना पड़ेगा। उन्ही के कारण केंद्र में इंदिरा गांधी की सरकार गई और पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार भी बनी। सच्चे लोकतंत्र की स्थापना, तनाशाही सता एवं समाज में परिवर्तन ही जयप्रकाश जी का लक्ष्य था। भारत सरकार ने उनके लाला टोला स्थित मकान को स्मारक के रूप में विकसित करने का निर्णय ले लिया है। यहां पहुंचने में थोड़ी समस्या आती है। हम यूपी सरकार से तटबंध वाली सड़क को दूरूस्त करने को लेकर बात करने वाले है। यहां के विकास के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों के द्वारा शुरू की गई परियोंनाओं को जल्द पूरा कराने का भी प्रयास करेंगे। वहां के स्थानीय लोगों ने मांग करते हुए कहा कि सिताबदियारा को आरा एवं छपरा मार्ग से जोड़ दिया जाए। वहीं इसे रिविलगंज से भी सीधे जोड़ने का प्रयास भी किया जाना चाहिए। इस पर सुशील मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि केंद्र एवं बिहार सरकार से इसके लिए बात करेंगे। इसी दौरान लोगों ने पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन का भी इस तरफ ध्यान आकृष्ट किया। इस पर उन्होंने कदम उठाने का आश्वासन दिया। इसके पूर्व सुबह में पर्यटन विभाग के सौजन्य से युवकों व बच्चों के द्वारा गांव में प्रभात फेरी भी निकाली गई।
जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों ने शिकायतों की झड़ी लगा दी। शिकायत कर्ताओं ने कहा कि यहां न दवा की व्यवस्था है और न ही डॉक्टर समय पर आते हैं। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने सीएस से बात कर स्वास्थ्य सुविधा ठीक कराने का आश्वासन दिया।सिताबदियारा के जिस क्रांति मैदान में जेपी ने सम्पूर्ण क्रांति की घोषणा की थी, आज वहां लगी जेपी एवं पत्नी प्रभावती देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का कार्यक्रम न जिला प्रशासन ने बनाया और न ही वहां पहुचने का राजनेताओं ने उचित समझा।