अनियंत्रित इंडिगो गिरी खाई में,चालक की मौत
मांझी(संवाददाता वीरेश सिंह): सोमवार की देर शाम छपरा जिले के जय प्रभा सेतु माँझी के एप्रोच मार्ग पर एक तेज रफ्तार से आ रही टाटा इंडिगो कार अनियंत्रित होकर लगभग पचास फुट नीचे खाई में जा गिरी। उक्त दुर्घटना में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची मांझी थाना पुलिस तथा स्थानीय ग्रामीणों ने टार्च की रोशनी के सहारे गाड़ी को तथा दूर गिरे मृतक को झड़ी से ढूंढकर बाहर निकाला गया। तत्पश्चात माँझी थाना ने शव को पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया। मृतक की पहचान छपरा जिले के ही कोपा थाना क्षेत्र के कोपा दक्षिण टोला निवासी रौशन खान के रूप में हुई है।