डीजे संचालकों पर रहेगी कड़ी नजर
मशरक(धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट): छपरा जिले के मशरक थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने सभी डीजे संचालकों के साथ एक शांति समिति का बैठक कर बताया कि इस बार दुर्गा पूजा एवं पंचायत चुनाव में डीजे बजाने पर पूरी तरह कड़ी निगरानी रहेगी। यदि किसी ने डीजे बजाया तो उस पर प्राथमिकी दर्ज कर सीधे जेल भेजा जाएगा। बैठक में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कोविड -19 के गाइडलाइंस एवं सरकार के गाइडलाइंस के तहत ही दुर्गा पूजा का पर्व मनाये जाना है। इस बार दुर्गापूजा पर्व में पूरी तरह डीजे बजाना प्रतिबंधित किया गया है। नियम को उलंघन करनेवाले पर प्राथमिकी दर्ज कर निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।दुर्गा पूजा में कम क्षमता वाले लाउडस्पीकर बजाने के लिए थानास्तर पर लाइसेंस देने का प्रावधान रखा गया है। लाइसेन्स धारक निम्न ध्वनि तरंग वाले बाजे का इस्तेमाल कर सकते है।दुर्गा पूजा एवं पंचायत चुनाव में बिना अनुमति के लाउडस्पीकर हरगिज नही बजाना हैं। रात्रि में 10 बजे से सुबह 6 बजे तक किसी तरह के लाउडस्पीकर बजाना प्रतिबंधित है। वही दिन में के समय कम क्षमता वाले लाउडस्पीकर ही बजाना है। थानाध्यक्ष ने डीजे संचालकों को बताया कि वे डीजे की बुकिंग न करें।