मोटरसाइकिल की टक्कर में पूर्व मूखिया घायल
मशरक (धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट) : छपरा जिले के मशरक एस एच 90 थाना के पास दलित बस्ती में मोटरसाइकिल के आमने सामने की टक्कर में गंभीर रूप से मोटरसाइकिल सवार पूर्व मूखिया घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें तथा अन्य को घायलावस्था में सी एच सी मशरक में भर्ती कराया गया। वहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. एस के विद्यार्थी ने उन दोनों का प्राथमिक इलाज किया। इलाज के दौरान घायल की पहचान देवरिया गांव निवाशी व बहरौली पंचायत के पूर्व मुखिया भूषण सिंह साधु के रूप में हुई। श्री मुखिया ने कहा कि हम अपने मोटरसाइकिल से धीमी गति में जा रंहे थे कि दलित बस्ती में सामने से एक अन्य मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार फरार हो गया ।जहाँ इलाज के लिए मशरक सी एक सी में भर्ती हुए।