माँझी: दुर्गापूजा में नही बजेगा डीजे, शांति समिति का बैठक आयोजित
माँझी(संवाददाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के माँझी थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा के पर्व को ध्यान में रखते हुए माँझी थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो में नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों को लेकर एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता माँझी थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने किया। थानाध्यक्ष ने सभी प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक व भाईचारा के साथ शांत वातावरण में मनाने में सहयोग करें ताकि पूजा के दौरान श्रद्धालु पूजा व मेला में खुशी-खुशी आये और पूजन करें। उन्होंने पूजा समिति के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि अगर पूजा पण्डाल पर डीजे बजा तो हर हाल में एफ आई आर होना तय है। वहीं पूजा में असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर बनी रहेगी। शराब आदि नशीली चीजों का सेवन कर भीड़ में कोई भी शामिल नहीं हो सकेगा। उन्होंने कहा किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए। किसी भी प्रकार की संदिग्ध सूचना यदि किसी को प्राप्त हो तो पुलिस प्रशासन को तुरंत संप्रेषित करें, ताकि उसपर तुरन्त कार्रवाई की जा सके। आज के इस बैठक में मुख्य रूप से मनोज सिंह ग्रेनेट, सुमन साहनी, बिजय यादव, दीपक मिश्रा, दिलीप चौधरी, सरल माँझी, सिकन्दर यादव, अनिल यादव, अभय नारायण सिंह, मिन्टू यादव, बिनोद गुप्ता एवम धीरज कुमार सहित पूजा समिति के आये प्रतिनिधि गण मौजूद थे।