'पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान के लिए अंतिम सांस तक मैं लड़ता रहूंगा' -ई.सचिदानन्द राय
छपरा(संवाददाता राजीव सिंह): पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान हेतु मैं अंतिम सांस तक लड़ता रहूँगा। ये बातें सारण निकाय के बीजेपी के निवर्तमान एमएलसी ई.सचिदानंद राय ने लौवा स्थिति अपने आवास पर जिले के सभी प्रखंडो से उपस्थित जनप्रतिनिधियों व उनके प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए एक समीक्षात्मक बैठक में कही। उन्होंने कहा कि जब तक ग्राम पंचायत सुदृढ और मजबूत नही होगा तब तक देश व राज्य की स्थिति में सुधार नही आ सकती। इसके लिए राज्य सरकार पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों के सम्मान व उनके वाजिब हक के लिए कृत संकल्पित है और इस दिशा में राज्य सरकार कार्य भी कर रही है।
समीक्षा बैठक में जिले के तमाम लोगों व जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए एक अच्छे प्रतिनिधि का चयन होना भी आवश्यक होता है। तभी जाकर पंचायत का हरसंभव विकास भी संभव होता है। इसके लिए सभी ग्राम वासियों को अपने-अपने क्षेत्र में एक ऐसे जनप्रतिनिधि का चयन करना चाहिए जो गांव के समुचित विकास करने में अपना अहम भूमिका निभाए, तभी तो गांव के चहमुखी विकास का सपना साकार होगा। जब गांव का विकास व तररकी होगा तभी देश व राज्य का तरक्की होगा। देश व राज्य की सरकारें इस दिशा में सार्थक पहल कर रही है।
उन्होंने अपने कार्यकाल की जनाकारी देते हुए बताया कि अपने जिले के सभी प्रखंडो में जनप्रतिनिधि भवन का निर्माण भी कराया गया है, ताकि आप सभी प्रखण्ड कार्यालय जाएं तो आप सम्मान के साथ बैठ कर अपने कार्यो का संपादन कर सके।
बैठक में जिले के तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की एवं चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा भी। इस कार्यक्रम में आगामी एमएलसी चुनाव पर विचार विमर्श की गई। साथ ही ई.सचिदानंद ने तमाम लोगो व जनप्रतिनिधियों व शुभचिन्तको से आगामी एमएलसी चुनाव के तैयारी में जोर शोर से लग जाने का निवेदन भी किया। वही कार्यक्रम में मौजूद लोगो ने उनके इस आह्वान का जोरदार स्वागत किया तथा आगामी चुनाव में जोश के साथ जुट जाने की बात कही। बैठक में जिले के मांझी, जलालपुर, मशरक, गड़खा, मकेर, सोनपुर, परसा, दिघवारा, एकमा समेत अन्य प्रखंडो से बड़ी संख्या में जनप्रतिधि व शुभचिंतक शामिल हुए थे।