पीसीसीपी का प्रशिक्षण संपन्न
सिवान(संवाददाता श्रीकांत सिंह): ब्रजकिशोर उच्च विद्यालय श्रीनगर सिवान में पंचायत निर्वाचन 2021 के चुनाव प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में पीसीसीपी का प्रशिक्षणआज शनिवार को संपन्न हो गया। इस प्रशिक्षण में नोडल मास्टर ट्रेनर राजीव रंजन तिवारी ने उन्हें उनके कार्यों एवं दायित्वों से अवगत कराते हुए कहा कि सभी पीसीसीपी एक दिन पहले ईवीएम, बैलेट पेपर, स्ट्रिपसिल और स्पेशल टैग इत्यादि रिसीव कर, मतदान के दिन मतदान प्रारंभ होने के 3 घंटा पहले पीठासीन अधिकारी को उपलब्ध कराएगें। मतदान के समय पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के रूप में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराना भी सुनिश्चित करेंगे तथा ध्यान रखेंगे कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है या नही। समय-समय पर डाले गए मतों का विवरण उच्च अधिकारियों को भी देते रहेंगे। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने की जिम्मेदारी आपकी ही है। हमे पूर्ण विश्वास है कि बखूबी उन दायित्वों का आपलोग भी निर्वहन करेंगे। मास्टर ट्रेनर रजनीश मिश्र, श्रीकांत सिंह, सुधीर शर्मा, सतीश श्रीवास्तव, जयप्रकाश मांझी, सरफराज अहमद, सुरेश कुमार, मो जफर इमाम ने भी चुनाव में पीसीसीपी के महत्वपूर्ण कार्यों तथा कर्तव्यों का उल्लेख किया।