मुखिया प्रत्याशी का क्षेत्र भ्रमण, कहा जीत पक्की
मांझी(संवाददाता वीरेश सिंह): मांझी प्रखंड के ताजपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी ज्ञान्ती देवी के प्रतिनिधि विजय सिंह द्वारा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ फुलवरिया, ताजपुर, झखड़ा टोला आदि गांवों के दौरा करने के पश्चात संवाददाताओं को एक भेंट बार्ता में जानकारी दिया कि मुझे हर समुदाय के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। वहीं मुखिया प्रत्याशी के भतिजा मुरारी सिंह ने कहा कि इस बार रिकार्ड मतों से जीत हमारी ही होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं, पुरुषों तथा नौजवानों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। मेरी चाची की जीत इस बार पक्की है । उक्त मौके पर दारा सिंह, भगवान यादव, शिव जनम सहनी, चांद खां, अवधेश राम, वीरवल सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे ।