जिलापार्षद प्रत्यासी मीना का घोषणा किया ये ऐलान
मांझी(संवादाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के मांझी भाग एक के जिला परिषद सदस्या मीना देवी द्वारा अपने सैकड़ों समर्थक महिलाओं के साथ अलग-अलग टोली बनाकर चेफुल, मटियार, भजौना, नाचाप, भलुआ बुजुर्ग, मुबारकपुर आदि पंचायतों के दौरा करने के बाद पत्रकारों से एक भेंट बार्ता में जानकारी दिया कि इस वार परिवर्तन की लहर दिखाई पड़ रही है। वहीं पूर्व जिला परिषद सदस्या के पति नीरज सिंह ने भी कहा कि इस बार लोग मीना देवी के पक्ष में वोट देने के लिए मन बना लिए है। 15सालो में जो विकास नहीं हुआ, मीना देवी 5 सालों में करके दिखाई थी। जीत के बाद मीना देवी का पहला कार्य होगा टेघडा एवं मुबारकपुर के बीच केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के नियमों के अनुसार 8 पंचायतों पर एक प्रखंड कार्यालय का निर्माण कराना। यह उनका पहला लक्ष्य होगा ।
उक्त मौके पर सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुष और नौजवान उपस्थित थे ।