![]() |
निरंजन सिंह
जीप सदस्य प्रत्याशी ने किया क्षेत्र भ्रमण
मांझी(संवाददाता वीरेश सिंह): मांझी भाग दो के जिला परिषद सदस्या प्रत्याशी बिन्दु देवी के प्रतिनिधि एवम समाज सेवी नीरंजन सिंह द्वारा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ घोरहाट पंचायत, डुमरी पंचायत, मदनसाठ पंचायत, शीतलपुर पंचायत आदि पंचायतों के दौरा करने के बाद ताजपुर बाजार पर संवाददाताओं को एक भेंट बार्ता में जानकारी दिया कि बिन्दु देवी इस बार रिकार्ड मतों से विजयी होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जीत के बाद जिला परिषद सदस्या बिन्दु देवी द्वारा पहला कार्य होगा छात्र एवं छात्राओं को सुरक्षा प्रदान करना। ताजपुर से डुमाईगढ तक का सड़क का निर्माण कराना। मेरे द्वारा मांझी से ताजपुर तक की टुटी-फूटी सड़क की मरम्मत का कार्य कराया गया। क्षेत्र के तमाम लोगों को सुरक्षा के लिए सरयूपार में पुलिस चौकी का निर्माण कराया। पूर्व जिला परिषद सदस्या द्वारा कोई भी कार्य नहीं कराया गया है। सिर्फ क्षेत्र में लूट खसोट का कार्य हुआ है। उक्त मौके पर दर्जनों युवक उपस्थित थे।