मांझी(संवाददाता वीरेश सिंह): बिहार में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। इस प्रक्रिया में निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण मतदान कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है। सबसे अहम भूमिका इसमें प्रशासन की होती है।यही कारण है कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर अब प्रशासन काफी अलर्ट हो गया है। मांझी प्रखंड के सीओ एवं दाउदपुर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि अब बिना अनुमति के चुनाव प्रचार में किसी वाहन या लाउड स्पीकर का उपयोग किया जाता है अथवा किसी भी सार्वजनिक स्थान पर यहां तक किसी के निजी मकान पर भी बिना सहमति पत्र के पोस्टर चिपकाया जाता है तो सम्बंधित प्रत्याशी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उलंघन के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के सख्त आदेश को देख कर प्रत्याशियों के कान खड़े हो गए हैं।