मांझी तट पर होगा अनोखा निर्माण कार्य
मांझी(राजीव सिंह की रिपोर्ट): छपरा जिले के।मांझी तट पर होगा अनोखा निर्माण कार्य। दो पुलों के बीच बहने वाली सरयू नदी के पावन तट पर मांझी के प्रसिद्ध रामघाट की मरम्मती, पक्कीकरण व सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस स्थल को बिल्कुल अयोध्या की समान पर्यटन-स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा जिस से यहाँ रोजगार भी सृजित होगा साथ ही साथ यहाँ बाहर से पहुंचने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र भी बन जाएगा।
बताया गया है कि उक्त योजना में करीब 30 करोड़ रुपए खर्च होंगे। माननीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के अथक प्रयास से आज शुक्रवार को केंद्रीय टीम प्रस्तावित मांझी कार्य-स्थल राम घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने पत्रकारों को बताया की बुडको कम्पनी के निर्देशन में माँझी के राम घाट पर अब श्याम डिज़ाइनर्स एंड कन्सल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली अब कार्य कराएगी।
कम्पनी के प्रबंध निर्देशक बीपी गुप्ता, सहायक अभियंता आनंद मोहन सिंह ,जीएम प्रोजेक्ट्स सचिन,ई0 शहबाज आलम ने निरीक्षण किया। रेलपुल तथा जयप्रभा सेतु के बीच नदी तल से ऊपर 18 मीटर चौड़ा तथा 400 मीटर लम्बा पक्का घाट के साथ उसके बीचो-बीच एक अटल स्मृति भवन का निर्माण किया जाएगा। घाट पर चबूतरा युक्त एक दर्जन शेड व एक दर्जन शौचालय, ड्रेस चेंजिंग रूम आदि भी बनाये जाएंगे। घाट के ऊपर फुटपाथ, पेयजल तथा पार्किंग जोन का निर्माण किया जाएगा। वहीं घाट पर एक दर्जन हाई मास्ट लाईट लगाए जाएंगे। मांझी-छपरा मुख्य मार्ग पर स्थित मांझी चट्टी तथा जयप्रभा सेतु के ओवर ब्रिज से सेतु के समानांतर राम घाट तक 20 फीट चौड़े दो सम्पर्क पथों का निर्माण किया जाएगा। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज प्रसाद, नीलेश सिह, जय शंकर सिंह ,दीपक भारती,सूर्य प्रकाश,आदि मौजूद थे