सिसवन प्रखंड के संकुल समन्वयक शिक्षिका जैनब प्रवीण के अनुसार सिवान जिले के सिसवन प्रखंड में सभी संकुलों में छात्र - छात्राओं के साथ साथ शिक्षक भी बढ़ चढ़ कर कार्यक्रमों में हिस्सा लिए। सिसवन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांदपुर में सामाजिक दूरी के ख्याल रखते हुए विदयर्थीयों तथा शिक्षकों ने विभिन्न प्रकार के फलदार पौधों को लगाया। उच्च विद्यालय कचनार में विद्यार्थियों के द्वारा पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए तथा इसके महत्व के प्रति जागरूकता लाने के लिए तरह तरह के खूबसूरत पेंटिंग्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी तरह के कार्यक्रम मध्य विद्यालय ग्यासपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय साईपुर, उत्क्रमित मध्यविद्यालय बड़की मठिया , प्राथमिक विद्यालय चीरा टोला में जल के बचाव के विभिन्न तरीके पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।
प्रखंड के उत्क्रमित मध्यविद्यालय बावनडीह में जल तथा हरियाली विषय पर लेख तथा पेंटिंग का भी आयोजन किया गया।