छपरा/पटना बिहार : छपरा शहर के विकास के लिए विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कई मांगों को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तरकिशोर प्रसाद से मुलाकात किया। अपने मुलाकात के बारे में डॉ गुप्ता ने बताया कि वे हमेशा छपरा विधानसभा के प्रति स्नेह का प्रेम रखते है।अतः इसके विकास के लिए कृत संकल्प है। अभी इसका विकास और भी अधिक होना है जिसके लिए वे कई मुद्दों के संबंध में उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपे। मुलाकात के दौरान छपरा नगर निगम के दायरा बढ़ाने समेत, शिल्पी पोखरा,बह्मपुर पुल निर्माण,आजाद रोड सरकारी बाजार समेत कई जगह के पुलिया निर्माण सम्बंधित कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया। । छपरा नगर निगम की कार्यशैली पर उपमुख्यमंत्री जी को जानकारी दी तथा नगर निगम उचित कार्रवाई करने की मांग की।इस दौरान कई मुद्दों पर उन्हें तुरंत संज्ञान लेने की मांग की ।.इस दौरान तारकिशोर प्रसाद ने कहा की छपरा के विकास हेतु निश्चित तौर पर ये सभी मांगे पूरी की जाएगी।
छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता उ. मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मिले
Sunday, July 04, 2021