सिसवन प्रखंड के टीईटी शिक्षक नियोजन इकाई के कारण बुरे फंसे
Sunday, July 04, 2021
सिसवन सिवान : सिसवन प्रखंड के टीईटी शिक्षक अपने नियोजन इकाई में बुरी तरह से फंस गए है । जानकारी के अनुसार सिसवन प्रखंड के सभी टीईटी शिक्षको का टीईटी प्रमाण पत्र तथा एडमिट कार्ड्स के मूल प्रति शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराने हेतु सिसवन प्रखंड नियोजन इकाई को 2 वर्ष पूर्व ही सौंप चुके है। अब समस्या यह आ गयी है कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के निगरानी विभाग को सभी कागजात ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने है,परंतु इस प्रखंड के सभी TET शिक्षकों के पास अपना ओरिजिनल प्रमाणपत्र ही उपलब्ध नही है और न ही नियोजन इकाई ही इसका सुध ले रही है। सिसवन प्रखंड के टी ई ई शिक्षक संघ के अध्यक्ष सरोज भारती ने बताया कि "पत्रों के द्वारा और मौखिक रूप से भी बहुत बार बीईओ को सूचना दी जा चुकी है और मांग की जा चुकी है प्रमाणपत्र को लेकर लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई ।अब शिक्षा विभाग के निगरानी विभाग ने सभी शिक्षकों से जब अपने मूल अंक पत्रों तथा सर्टिफिकेट्स को अपलोड करने के लिए कहा है तब हम सभी नियोजित टीईटी शिक्षक बुरे फंस गए हैं। हमारे पास कोई टीईटी का सर्टिफिकेट उपलब्ध नहीं रह पाने के कारण अपलोड क्या करेंगे? यह एक चिंतनीय विषय है।"इसको लेकर सरोज भारती भी कई बार बातचीत कर चुके हैं परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है।