ताजपुर छपरा: आज सुबह एक नाटी कद की महिला एक घर के दरवाजे से आवाज लगाई। आवाज सुनकर अभी अभी अंदर से कोई आता तब तक वह दरवाजा के अंदर घुसने लगी । मना करने पर वह बाहर हो गयी। जब घर के अंदर से एक महिला भिक्षा लेने गयी तब तक वह बिस्तर पर रखी हुई मोबाइल उठा कर बाहर हो चुकी थी। भिक्षा देने के लिए महिला ने आवाज लगाई पर दरवाजे पर कोई न मिला। एक घण्टे के बाद जब मोबाइल का ध्यान आया तब खोजा जाने लगा। बहुत प्रयास के बाद भी न मिला मोबाइल। अब महिला को एहसास हुआ कि मोबाइल चोरी हो गयी है।
यह घटना सुबह करीब 10 बजे की मांझी थाने के ताजपुर गांव के हरेंद्र महतो उर्फ नेता जी के घर की है। भुक्तभोगी परिवार बताते है कि वह महिला नाटी कद की है। हाथ मे एक रस्सी ली हुई है । किसी से ज्यादा बोलती नही है। अधिकतर वो सिर हिला कर ही बात करती है। ग्रामीणों के द्वारा पता चला कि वह सुबह से घर घर घूम रही थी । लेकिन अब लाख ढूढने के लाख प्रयास के बावजूद भी न मिली। मोबाइल अब बंद बता रहा है।