आज जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के सौजन्य से वैशाली जिले में वैशाली प्रखंडान्तर्गत, ततैया चौक पर डा. एल बी. सिंह के आवासीय परिसर में दिव्यांगों के बीच 13 ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सभा संचालन करते हुए शिक्षक एवं कवि बिजेन्द्र कुमार तिवारी (बिजेंदर बाबू) ने अपनी चर्चित कविता तोहरा मानवा के सरधा पुराई कइसे, बेटी पढ़ी ना त पढ़ल बहु आई कइसे ....., का सस्वर पाठ कर बेटी पढ़ाओ पर काफी जोर दिया । इसके बाद उन्होंने डाॅक्टर एल बी सिंह के द्वारा किये गये सामाजिक उल्लेखनीय कार्यों का वर्णन किया।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता देवी कुशवाहा जी, ने भी बेटियों को सुसंस्कृत, सुसंगठित और शिक्षित होकर समाज में आगे आने की अपील की।
इस अवसर पर जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के सचिव डाॅ. एल बी सिंह ने कहा " अब कोई गरीब बेसहारा नहीं रहेगा। मैं हर गरीब और लाचार की आवाज हूँ।"
इस इस अवसर पर श्री तिवारी जी का लिखा चर्चित नाटक 'भोटबेंचवा' की एक प्रति भी डॉक्टर एलबी सिंह व श्रीमती ललिता देवी जी के द्वारा वैशाली जिले में लोकार्पण किया गया।
सभी दिव्यांग ट्राइसाइकिल पाकर काफी खुश हुए और श्री सिंह को हृदय से धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर लगभग पाँच सौ लोगों को भोजन भी कराया गया।