माँझी सारण : मानवता हर किसी के दिल मे नही होती । जुबान पर सबके होती है। सेवा करने के लिए काफी धन होना जरूरी नही, बड़े ओहदे या मंत्री के होना जरूरी नही । राजा तो वो होता है जो दिल से अमीर होता ही।
आज छपरा जिले के माँझी प्रखंड के एक छोटे से गांव घोरहट की कहानी है । इस गांव के एक नवयुवक प्यारे अंगद हमेशा से ही समाज कल्याण में डूबे रहते है।आज इनके दादा जगदीश साह नही है।आज उनका पुण्य तिथि है। पर उनका प्यार आज भी अंगद के दिल मे है। प्यारे अंगद ने बताया कि उनके दादा को हमेशा से ही गमच्छे से लगाव था। वे गमच्छे के महत्व को हमसे और आस पास के लोगों को बताते थे। वे हमसे तथा सभी से बेहद प्यार करते थे।
प्यारे अंगद ने उनके प्रेम को अपने जेहन में रख कर आज उनके पुण्यतिथि पर अपने क्षेत्र में घर घर जाकर वृद्ध जनों को गमछा भेंट कर समान्नित किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर गांव के सम्मानित जनों में मुख्य रुप से श्री राम भरोसा यादव , कुंदन साह ,रंजीत साह ,गोलू साह ,राजा बाबू साह तथा अमित शाह आदि मौजूद थे। इस कार्य के लिए प्यारे अंगद को खूब सराहना प्राप्त हुई।