कोरोना का सबसे अधिक प्रभाव पर कहीं पड़ा है तो वह बच्चों के पढ़ाई पर क्योंकि ना ही नामांकन हो पा रहा है ना ही जांच परीक्षा है न हीं विद्यालय खुल रहे हैं।
अभी अभी सूचना मिल रही है जयप्रकाश विश्वविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है। वे सभी विद्यार्थी जो 12वीं की परीक्षा पास कर रिजल्ट लेकर अपने घर पर बैठे हुए हैं , खुश हो जाएंगे। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सूचना के अनुसार स्नातक प्रथम सत्र के लिए 4.08.2021 से 11.08. 2021 तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। यह आवेदन ऑनलाइन मोड में होगा। वहीं आवेदन की त्रुटि में सुधार के लिए छात्र 12.08 2021 से 13.08 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन 23.08. 2021 को होगा। नामांकन 24.08.2021 से 29.08.2021 तक होगा। आवेदन करने के लिए विदयर्थीयों को ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या तथा 12 वी पास का मार्कशीट इत्यादि की आवश्यकता होगी।
नामांकन हेतु JPU वेबसाइट पर visit करे।