दिल्ली: रोबिन मित्तल अपने नाम और मधुर मुस्कान के साथ मधुर स्वर से सबको अपना चहेता बनाये रखने वाले सदविचार को उनके जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
2006- 08 बैच के एम बी ए योग्यता धारी आप अभी अरणा वेंचर्स ,दिल्ली में असिस्टेंट मैनेजर कर पद पर कार्यरत है। आपके चहेते दोस्त दीपक वोहरा, दीपक त्यागी, संजय कुमार, सुनील सिंह, राहुल कुमार, अनीता सिंह, आराधना सिंह, जितेंद्र शर्मा, विवेक सिंह, शुभ्रल गुप्ता, विवेक सिंह, रंजीत पांडेय,राजीव शाही,डेवोन वर्मा, सुनील सिंह, बिनय कुमार आदि इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है। जगत दर्शन न्यूज़ आपके कुशलता के लिये ईश्वर से प्रार्थनाबद्ध है।