30 जून से बिहार के शिक्षकों को करने होगे दो कोर्स
पटना बिहार : बिहार सरकार अपने राज्य के सभी शिक्षकों को बेहतर शिक्षा देने के लिए हमेशा प्रयासरत रही है। अभी जब तक स्कूल कॉलेज बंद है और खुलने की तैयारी चल रही है तब तक अपने शिक्षको को और भी अधिक मजबूत करना चाहती है ताकि राज्य में शिक्षा का स्तर पहले से भी बेहतर हो सके।
अभी जून में भी 18 जून तक दो कोर्सेस अपने शिक्षको को दीक्षा एप्प के माध्यम से ऑनलाइन दे चुकी है। अब पुनः दीक्षा एप्प में माध्यम से ही ऑनलाइन दो कोर्सेस 30प्रारम्भ होने वाले है । बिहार के सभी शिक्षकों को अपने मोबाइल पर दीक्षा एप को प्ले स्टोर से डाऊनलोड करना होगा। यदि पहले से डाऊनलोड हो तो सिर्फ प्रोफाइल को अपडेट कर कोर्सेस को जॉइन करना होगा। यह सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य है।
इसकी और भी विस्तृत जानकारी 30 जून यूट्यूब के ऑनलाइन सेशन में दी जाएगी।
30 जून को यूट्यूब सेशन से जुड़ने के लिए नीचे नीले लिंक को टच करें।
अपने मोबाइल से सीधे कोर्स को जॉइन करने के लिए नीले लिंक को टच करें।
कोर्स1
कोर्स 2