"जमानत मिलने का सबसे अच्छा उपयोग यही होगा कि लालू प्रसाद पटना में राबड़ी देवी को साथ लेकर कोरोना का टीका लें।
इससे गरीबों ग्रामीणों के बीच वैक्सीन को लेकर संशय दूर होगा और टीकाकरण की गति बढेगी।"-शुशील मोदी
सर जी, आप का है? तनिका अपनो पर सोचिए। ओह! आप खुल कर बोल हो दिए कि
1 ग्रामीण गरीब होते है। फिर सबको BPL कार्ड देने का व्यवस्था कीजिये जल्द।
2 आपके वैक्सीनेसन से ग्रामीण विश्वास नही करेंगे। तो फिर आपने कैसी राजनीति की आज तक? आपने गरीब जनता ग्रामीण जनता के लिए ऐसा कुछ क्यो नही किया कि वो आप पर भी भरोसा कर सके।
3 लालू राबड़ी के टीकाकरण से टीकाकरण की गति तेज होगी। अरे वाह। तो आप की मिली भगत है उनको बाहर लाने में ताकि टीकाकरण की गति तेज हो जाये। आप भी मान गए कि गरीब जनता आप पर नही लालू राबड़ी पर भरोसा करती है।
नोट: यह सिर्फ कॉमेंट है इसे कोई भी पाठक अन्यथा में न ले।
: बी के भारतीय