सिसवन (सिवान): कला कभी छुप नही सकती। कला पेशे में बंध कर भी नही रहती। यही साबित कर दिखाया है एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक ने।
परिचय
मिथिलेश कुमार सिसवन प्रखंड के नोनिया पट्टी गांव के निवासी है। एक आर्थिक रूप से निर्धन परिवार में जन्मे लेकिन लेखन तथा गायकी के धनी है। मध्य विद्यालय बघौना में कार्यरत ये शिक्षक अनेक कार्यक्रमों में अपने धनी प्रतिभा को दिखा कर प्रसंशा के पात्र बन चुके है।
कोरोना जागरूकता पर गाना
अभी कोरोना काल मे लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से घर पर ही रहते हुए विभिन्न मेलोडी पर गाना गाते ही रहते है। इसी बीच उनका यह गाना ' महामारी है कोरोना' खूब चर्चित हो रहा है ।गाना सुनने और देखने के लिये यंहा क्लिक करें
https://youtu.be/pN4mJibmaQI