पटना: ज्ञात सूत्रों के अनुसार ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि बिहार में अभी भी कोरोना के केस निकलने कारण लॉक डाउन 3 को एक सप्ताह के लिए बढ़ाया जा सकता है। 'बिहार में लॉक डाउन एक सप्ताह के लिए बढ़ा" ऐसा बिहार के मुख्य मंत्री श्री नीतीश कुमार आज के बैठक में कर सकते है ऐलान।
फिलहाल यह देखा जा रहा है कि रिकवरी रेट अधिक है। अब मरने वालों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है । लेकिन सुरक्षा के लिहाज से अभी भी लॉक डाउन की आवश्यकता देखी जा रही है । इसलिए अभी लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने के कयास लगाए जा रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी भीड़ भाड़ देखी जा रही है प्रशासन के अनुसार शहरी क्षेत्रों में काफी कुछ नियंत्रण में है । ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी प्रशासन ढीली दिख रही है । इस बीच कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा ना हो इसके लिए लॉकडाउन बढ़ाने की आवश्यकता है । हालांकि अभी ऐसा अनुमान है कि कुछ पहले से अधिक ढिलाई के साथ दुकानों को खोलने की इजाजत दी जा सकती है।