यह लॉक डाउन हो सकती है खास!
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस ग्रामीण क्षेत्रों पर पैनी नजर रहेगी। कही न कही सरकार तक भी इसकी भनक लग गयी है कि ग्रामीण क्षेत्रो में लॉक डाउन का सख्ती से पालन नही किया जा रहा है। परिणाम स्वरूप अभी संतोष जनक कोरोना पर नियंत्रण नही पाया जा सका है। नतीजतन अभी भी डर बना हुआ है कि कहीं कोरोना विस्फोट न हो जाए।
लोगों को करना होगा अभी लोक डाउन का पालन
अभी के स्थिति के अनुसार आम लोगों को बहुत ही सावधानी से रहन सहन में सुधार लाने की आवश्यकता है। सड़को पर भीड़ से बचे रहने तथा बहुत ही आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने जरूरत है। दो गज की दूरी के साथ मास्क पहन ना अभी भी जरूरी है। लेकिन ग्रामीण परिवेश में इस नियम की धज्जियां उड़ती दिख रही है। अभी भी सड़को ओर भीड़ के साथ दुकानों में बंद शटर के अंदर भीड़ देखी जा सकती है। यह कोरोना को बुलावा से कम नही है। कहीं न कही यह आम जनता में जागरूकता की कमी तथा प्रशाशन की ढिलाई जरूर है। यह लोगों को समझना होगा कि इस से हानि सिर्फ पीड़ित परिवार की नही , देश के सभी नागरिकों की हानि है।