दिव्यांगजनों को मिली नई रफ्तार: सिवान में 32 लाभार्थियों के बीच बैट्री चालित ट्राईसाइकिल का निःशुल्क वितरण
सिवान (बिहार): मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण (सम्बल) योजना के तहत सिवान जिले में दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। सोमवार, 12 जनवरी 2026 को टाउन हॉल परिसर, सिवान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी श्री विवेक रंजन मैत्रेय ने 32 दिव्यांगजनों के बीच निःशुल्क बैट्री चालित ट्राईसाइकिल (एमटीसी) का वितरण किया। इस अवसर पर लाभार्थियों के चेहरों पर आत्मविश्वास और खुशी साफ झलक रही थी।
कार्यक्रम में बताया गया कि इस योजना का लाभ उन्हीं दिव्यांगजनों को दिया जाता है, जिनकी चलंत दिव्यांगता कम से कम 40 प्रतिशत हो, आयु 18 वर्ष से अधिक हो तथा पारिवारिक वार्षिक आय दो लाख रुपये से कम हो। योजना के लिए आवेदन समाज कल्याण विभाग के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जाता है, जिससे प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाया गया है।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि बैट्री चालित ट्राईसाइकिल दिव्यांगजनों के दैनिक जीवन को सुगम बनाएगी और उन्हें शिक्षा, रोजगार व सामाजिक गतिविधियों से जुड़ने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि दिव्यांगजन समाज की मुख्यधारा में सम्मान के साथ आगे बढ़ें और आत्मनिर्भर बनें।
कार्यक्रम के दौरान यह भी जानकारी दी गई कि दिव्यांगजनों के उपचार और पुनर्वास के लिए जिले में आंदर तथा भगवानपुर हाट प्रखंड परिसर में ‘बुनियाद केंद्र’ संचालित किए जा रहे हैं, जहां फिजियोथैरेपी सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण, सिवान सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।

