बच्चे को बेचने के लिए अपहरण कर भागते युवक को पुलिस ने दबोचा
सीतामढ़ी (बिहार): अपहरण की एक गंभीर घटना में बिहार पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए पाँच वर्षीय अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर लिया है, जबकि इस मामले में एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और तकनीकी दक्षता का प्रत्यक्ष उदाहरण मानी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से सीतामढ़ी जिले के नगर थाना अंतर्गत ग्राम अमघट्टा से एक पाँच वर्षीय बालक के गुमशुदा होने की सूचना सामने आई थी। सूचना के सत्यापन में पता चला कि सुनीता देवी, निवासी अमघट्टा, थाना नगर, जिला सीतामढ़ी का पुत्र दिनांक 06 जनवरी 2026 से लापता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच शुरू की।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का सूक्ष्म विश्लेषण किया गया। जांच के दौरान फुटेज में भोला कुमार राय नामक व्यक्ति को उक्त बालक को ले जाते हुए चिन्हित किया गया, जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह बालक को बेचने के उद्देश्य से राज्य से बाहर ले जा रहा था।
इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर बालक को सकुशल बरामद किया और विधि-सम्मत प्रक्रिया के बाद उसे सुरक्षित रूप से उसकी मां को सौंप दिया गया। बालक के सकुशल मिलने से परिजनों ने राहत की सांस ली, वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बच्चों से जुड़े अपराधों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई गई है और ऐसे मामलों में त्वरित, तकनीकी एवं कानूनी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

