साईपुर गांव में आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, मारपीट में तीन महिलाएं घायल
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के साईपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में तीन महिलाएं घायल हो गईं। घटना के बाद गांव में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। मारपीट में घायल महिलाओं की पहचान स्थानीय निवासी आत्मा सिंह की पत्नी श्वेता सिंह, चंद्रभूषण सिंह की पत्नी प्रेम देवी तथा परमात्मा सिंह की पत्नी रीता देवी के रूप में की गई है।
घटना के बाद परिजनों द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। घायलों की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है। वहीं मामले की सूचना सिसवन थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटा रही है और आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।

