ठंड में मानवता की मिसाल: रंजीत सिंह ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के पड़री गाँव में सामाजिक सरोकार की एक प्रेरक पहल देखने को मिली, जहाँ सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत सिंह ने ठंड से जूझ रहे जरूरतमंद, गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। कड़ाके की ठंड के बीच आयोजित यह कार्यक्रम उन परिवारों के लिए राहत की सांस लेकर आया, जिनके पास ठंड से बचाव के पर्याप्त साधन नहीं थे।
कंबल वितरण के दौरान लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष, राहत और खुशी साफ झलक रही थी। बुजुर्गों, महिलाओं और जरूरतमंद लोगों ने इस सहयोग के लिए सामाजिक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त किया। स्थानीय लोगों का कहना था कि ऐसे समय में मिला यह सहारा न सिर्फ शरीर को, बल्कि मन को भी गर्माहट देता है।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत सिंह ने कहा कि समाज के कमजोर और वंचित वर्गों की सहायता करना केवल सेवा नहीं, बल्कि हम सभी का नैतिक और सामाजिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में एक कंबल भी किसी के लिए जीवन रक्षक साबित हो सकता है, इसलिए हर सक्षम व्यक्ति को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।
उन्होंने समाज के संपन्न और समर्थ लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि हर व्यक्ति थोड़ी-सी जिम्मेदारी निभाए, तो कोई भी गरीब ठंड या अभाव के कारण पीड़ित नहीं रहेगा। यह छोटा-सा प्रयास समाज में आपसी सहयोग और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करने का काम करता है।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी ऐसे सामाजिक कार्य निरंतर होते रहेंगे, जिससे जरूरतमंदों को समय पर सहायता मिल सके और समाज में सकारात्मक संदेश जाए।

