सिसवन प्रखंड में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, सरकारी व निजी संस्थानों में हुआ झंडोतोलन
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे उत्साह और देशभक्ति के माहौल में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और थाना परिसरों में झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई। सिसवन प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र शाह द्वारा झंडोतोलन किया गया, जबकि सिसवन थाना परिसर में प्रभारी थाना अध्यक्ष ने झंडोतोलन कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुकुल शिक्षा निकेतन एवं आकाश सेंट्रल स्कूल सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में भी झंडोतोलन किया गया। इसके पश्चात विद्यालयों में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण शामिल रहे। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरा वातावरण राष्ट्रप्रेम से सराबोर हो गया।
इन कार्यक्रमों में प्रखंड के विभिन्न गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाया और देश की एकता व अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र शाह ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश की स्वतंत्रता, संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है। उन्होंने सभी नागरिकों से आपसी सौहार्द बनाए रखने, संविधान के आदर्शों का पालन करने और देश की एकता एवं अखंडता को मजबूत करने का आह्वान किया। पूरे प्रखंड में गणतंत्र दिवस का पर्व शांति, अनुशासन और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

