“शिक्षा आधुनिक हथियार है, इसी से समाज आगे बढ़ता है” — स्वेटर वितरण कार्यक्रम के दौरान बोलीं महंत डॉ. संतोष बाईसा
सरूपगंज (राजस्थान): शिक्षा के महत्व और सामाजिक सेवा की भावना को केंद्र में रखते हुए श्री गणेश युवा सेवा संगठन की ओर से “खुशियाँ बाँटें” अभियान के तहत सरूपगंज क्षेत्र में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय जोड़फली पीपेला (रोहिड़ा) में 53 विद्यार्थियों को स्वेटर प्रदान किए गए, जिससे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गादीपति श्री रामद्वारा आश्रम बाली की महंत श्री श्री 1008 साध्वी डॉ. संतोष बाईसा रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत-सम्मान के साथ हुई। संगठन अध्यक्ष रणजीत जीनगर ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि “खुशियाँ बाँटें” अभियान के तहत पहले चरण में दो विद्यालयों के विद्यार्थियों को स्वेटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि ठंड के मौसम में बच्चों को राहत मिल सके और वे नियमित रूप से विद्यालय आ सकें। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
मुख्य अतिथि महंत डॉ. संतोष बाईसा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा वह आधुनिक हथियार है, जिसकी बदौलत आज आप और हम इस मुकाम पर हैं। उन्होंने शिक्षा और संस्कार को जीवन की सबसे बड़ी पूंजी बताया और बच्चों से नियमित विद्यालय आने तथा मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील की। उन्होंने यह भी घोषणा की कि यदि कोई विद्यार्थी बारहवीं कक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करता है, तो वह जिस भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहता है, उसका पूरा खर्च उनके द्वारा वहन किया जाएगा और ऐसे विद्यार्थी को गोद लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है, इसलिए शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रो. जी.आर. गोयल ने समय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए अनुशासन और निरंतर प्रयास आवश्यक है। उन्होंने युवाओं द्वारा किए जा रहे इस सेवा कार्य की सराहना की और संगठन के साथ मिलकर आगे भी सामाजिक कार्यों में सहयोग करने की बात कही। अध्यापिका शांति देवी ने सेवा कार्य के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों तक सहायता पहुंचाना ही सच्ची सेवा है।
कार्यक्रम के दौरान कुल 54 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए तथा प्रसादी भी दी गई, जिससे बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के समापन पर संगठन अध्यक्ष रणजीत जीनगर ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता मीणा, स्टाफ सदस्य शंकरलाल एवं केशव सहित संगठन के सदस्य जितेंद्र बासफोड़, दीपक कलावत, आकाश, महेंद्र चौधरी, अविनाश, तन्मय, दिव्यांश, सोनू, फूली बाई तथा बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

