प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में स्व. ब्रजनंदन शर्मा को दी गई श्रद्धांजलि, शिक्षकों की लंबित मांगों पर हुई अहम चर्चा
सारण (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव एवं प्रधान सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत दिवंगत शिक्षक नेता एवं प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय ब्रजनंदन शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारियों और शिक्षकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए तथा दो मिनट का मौन रखकर उनके योगदान को स्मरण किया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्व. ब्रजनंदन शर्मा शिक्षक हितों के लिए आजीवन संघर्षरत रहे और उनका योगदान संगठन के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज उनके बताए मार्ग पर चलते हुए अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित रूप से संघर्ष करता रहेगा।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात बैठक में शिक्षकों से जुड़े कई ज्वलंत मुद्दों पर गंभीर चर्चा की गई। संघ ने मांग की कि सारण जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों में बीपीएससी के माध्यम से हेड टीचर बने शिक्षकों को विधिवत सम्मानित किया जाए। इसके साथ ही राघवेंद्र शर्मा प्रकरण में छूटे हुए शिक्षकों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने की मांग उठाई गई।
बैठक में यह भी कहा गया कि जिन शिक्षकों को अब तक नगर आवास भत्ता (HRA) नहीं मिल रहा है, उन्हें अविलंब इसका लाभ दिया जाए। साथ ही शिक्षकों के बकाया वेतन के शीघ्र भुगतान, प्रधानाध्यापक एवं स्नातक कोटि में प्रोन्नत शिक्षकों की जल्द से जल्द पदस्थापना सुनिश्चित करने की मांग संगठन की ओर से रखी गई।
इस बैठक में जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव, प्रधान सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव विद्यासागर विद्यार्थी, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार यादव, उप प्रधान सचिव अरविंद कुमार पांडेय, प्रदेश प्रतिनिधि मनजीत तिवारी, अवधेश कुमार सिंह, तेज प्रताप सिंह, वरीय उपाध्यक्ष संजय कुमार राय सहित शिखा सिन्हा, फ़ौज़िया नाहिद, सोभनाथ शोभाष्कर, अजीत कुमार सिंह, शब्बीर हसन खान, नीरज कुमार, डॉ. तृप्ति, अजय कुमार, भीष्म प्रसाद यादव, विनय कुमार तिवारी, सुधीर कुमार महतो, मीडिया प्रभारी मुन्ना कुमार सहित बड़ी संख्या में जिला, प्रखंड एवं विद्यालय स्तर के शिक्षक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में संगठन ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि यदि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो संघ चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा और शिक्षक हितों की लड़ाई पूरी मजबूती के साथ लड़ी जाएगी।

