सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नगर थाना क्षेत्र में संगठित अपराध का भंडाफोड़, अवैध हथियार व 5.09 लाख नकद के साथ एक गिरफ्तार
सारण (बिहार): पुलिस उपमहानिरीक्षक सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में जिले में संगठित अपराध, नशा कारोबार और असामाजिक गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सारण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दहियावा दरगाह में छापेमारी कर पुलिस ने अवैध हथियार, मादक पदार्थ, बड़ी मात्रा में नगद राशि और चोरी/छीने गए मोबाइल समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 06 जनवरी 2026 की संध्या गश्ती एवं छापेमारी के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दहियावा दरगाह गांव में कुछ लोग संगठित रूप से स्मैक और अवैध शराब का धंधा कर रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए जिला स्तरीय नशा विनाशक टीम और नगर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर विधिवत छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस बल को देखकर कई लोग भागने लगे, लेकिन लखन राय को मौके पर पकड़ लिया गया, जबकि अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पूछताछ और तलाशी के क्रम में लखन राय की निशानदेही पर अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की गई, जहां से 5.09 लाख रुपये नकद, अवैध शराब, धारदार हथियार, देशी कट्टा, तलवार, बड़ी संख्या में चोरी एवं छिनतई के मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ियां और ईयरबड्स बरामद किए गए।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त लखन राय ने स्वीकार किया कि वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर संगठित तरीके से स्मैक, अवैध शराब और हथियारों की तस्करी के साथ-साथ मोबाइल छिनतई और चोरी जैसी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था। उसने यह भी बताया कि क्षेत्र में भय का माहौल बनाकर रंगदारी वसूली जाती थी। बरामद सभी सामानों को विधिवत जप्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले में नगर थाना कांड संख्या 20/26 दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी और तकनीकी अनुसंधान जारी है। सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि संगठित अपराध, नशा कारोबार और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

