सारण: जिलाभर में जनसुनवाई, थानों में पहुंचकर अधिकारियों ने सुनी जनता की समस्याएं
सारण (बिहार): पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान और सुदृढ़ पुलिस–जन संवाद को मजबूत करने के उद्देश्य से सारण पुलिस द्वारा बुधवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में “सारण पुलिस आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत पुलिस पदाधिकारियों ने सीधे थानों में पहुंचकर आम लोगों की शिकायतें सुनीं और उनके निष्पादन की प्रक्रिया प्रारंभ की।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने अनुमंडल अंतर्गत एक-एक थाना में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक जनसुनवाई शिविर लगाया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) द्वारा दरियापुर एवं अमनौर थाना में स्वयं उपस्थित होकर जनसुनवाई की गई और आगंतुकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया।
जनसुनवाई के दौरान दरियापुर थाना में 5, अमनौर थाना में 5, इशुआपुर थाना में 5, एकमा थाना में 6 तथा भगवानबाजार थाना में 4 आवेदकों ने अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। पुलिस द्वारा सभी आवेदनों पर आवश्यक नियमानुसार कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है तथा संबंधित थानों को त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए गए हैं।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए जिला या अनुमंडल कार्यालयों के चक्कर काटने से राहत दिलाना है। सारण पुलिस का मानना है कि इस प्रकार की पहल से पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ेगा तथा शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित हो सकेगा।
सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इसी तरह के जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना और सुलझाया जा सके।

