PK ने जहानाबाद पहुंचकर पीड़िता के परिजनों से की मुलाकात, बोले—पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद नए सिरे से हो जांच
जहानाबाद (बिहार): पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले ने अब राजनीतिक और सामाजिक तूल पकड़ लिया है। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर गुरुवार को जहानाबाद पहुंचे और पीड़ित छात्रा के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया। परिजनों से बातचीत के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रथम दृष्टया इस मामले में पुलिस द्वारा जल्दबाजी में कार्रवाई किए जाने के संकेत मिलते हैं, जिससे जांच की निष्पक्षता पर सवाल खड़े होते हैं।
प्रशांत किशोर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों द्वारा दुराचार की पुष्टि किए जाने के बाद यह मामला और भी गंभीर हो गया है। ऐसे में पुलिस को चाहिए कि वह पूरे प्रकरण की नए सिरे से, गहन और निष्पक्ष जांच कराए। उन्होंने परिजनों के आरोपों का हवाला देते हुए कहा कि वर्तमान जांच अधिकारी द्वारा उन पर दबाव बनाया जा रहा है और केस वापस लेने की बात कही जा रही है, जिससे पीड़ित परिवार ही नहीं, बल्कि स्थानीय लोगों में भी भारी आक्रोश व्याप्त है।
मीडिया से बातचीत में प्रशांत किशोर ने स्पष्ट कहा कि यदि प्रारंभिक जांच में पुलिस प्रशासन से कोई चूक हुई है, तो उसे तत्काल सुधारा जाना चाहिए। उन्होंने घोषणा की कि वे पीड़ित परिवार के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे, ताकि हर हाल में छात्रा को न्याय मिल सके। उन्होंने यह भी साफ किया कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला, तो जन सुराज संविधान के दायरे में रहकर हर आवश्यक और लोकतांत्रिक कदम उठाएगा।
इस दौरान जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, वरिष्ठ नेता किशोर कुमार मुन्ना, पूर्व एमएलसी रामबली चंद्रवंशी, अभिराम शर्मा, सुभाष कुमार कुशवाहा, सर्वर अली, ओबैदुर रहमान, कुमार सौरव और सैयद मसीहुद्दीन भी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने एक स्वर में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की और मामले की निष्पक्ष जांच पर जोर दिया।

