सारण: सीएसपी लूटकांड के बाद डीआईजी सह-एसएसपी का घटनास्थल निरीक्षण, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम रवाना
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजपुर पुल के समीप मटियार में स्थित एसबीआई कस्टमर सर्विस सेंटर (सीएसपी) में लूट की घटना के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। आज बुधवार को लगभग 11 बजे दूरभाष के माध्यम से सूचना मिली कि सीएसपी केंद्र में हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस उपमहानिरीक्षक सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई शुरू की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक अजीत सिंह, पिता हरदन सिंह, ग्राम ताजपुर, थाना मांझी, एसबीआई से संबद्ध सीएसपी का संचालन कर रहे थे। इसी दौरान तीन अज्ञात अपराधी, जिनके चेहरे मफलर से ढके हुए थे, स्वयं को एसबीआई स्टाफ बताकर केंद्र में प्रवेश किए और पैसों के लेन-देन की बात करने लगे। कुछ ही पलों में अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर केंद्र में मौजूद स्टाफ को भयभीत किया और करीब 1.80 लाख रुपये नकद तथा दो मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद सिवान की ओर फरार हुए हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए सिवान की ओर एक विशेष पुलिस टीम भेजी गई है, जो लगातार छापेमारी और तकनीकी अनुसंधान में जुटी हुई है।
लूट की सूचना मिलते ही डीआईजी सह-एसएसपी सारण स्वयं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को घटना के शीघ्र उद्भेदन, लूटे गए सामान की बरामदगी और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मामले में विधिसम्मत कार्रवाई जारी है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सारण पुलिस ने आम जनता को भरोसा दिलाया है कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए वह पूरी तरह प्रतिबद्ध है और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

