गोबरही शिव शक्ति धाम में हैंडबॉल कलाकार संदीप सिंह का अद्भुत प्रदर्शन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के गोबरही स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर परिसर में उस समय खास नजारा देखने को मिला, जब अचानक एक हैंडबॉल कलाकार अपने अनोखे हुनर के साथ लोगों के बीच पहुंच गया। मंदिर परिसर में कलाकार ने अपने बॉल के साथ ऐसी कलाकारी दिखाई कि देखते ही देखते दर्शकों की भीड़ जमा हो गई। कभी गर्दन पर, कभी सिर पर, तो कभी आंख, नाक और बाहों पर संतुलन बनाते हुए बॉल को इस तरह नचाया कि हर कोई दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गया और चारों ओर से ‘वाह-वाह’ की आवाजें गूंजने लगीं।
कलाकार से बातचीत के दौरान उसने अपना परिचय सिवान जिले के सिसवन प्रखंड के गंगपुर गांव निवासी अवधेश सिंह के पुत्र संदीप कुमार सिंह के रूप में दिया। संदीप ने बताया कि मंदिर पहुंचने के बाद सबसे पहले उन्होंने भगवान महादेव पर जल अर्पित किया और उसके बाद अपनी कला का प्रदर्शन किया। उनकी इस प्रस्तुति ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को पूरी तरह आकर्षित कर लिया।
संदीप कुमार सिंह ने बताया कि बचपन से ही उनके मन में कुछ अलग करने और अपनी अलग पहचान बनाने की चाह थी। उन्होंने डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी की है, लेकिन उनकी वास्तविक रुचि हैंडबॉल कलाकारी में ही रही। इसी जुनून के चलते उन्होंने देश के कई हिस्सों में अपने शो किए हैं, जहां उन्हें भरपूर सराहना और सम्मान मिला है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी और कानपुर के अलावा तमिलनाडु, कोलकाता, रायपुर और पटना जैसे बड़े शहरों में जाकर भी वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। संदीप का कहना है कि अलग-अलग राज्यों में जाकर उन्होंने अपनी कला के माध्यम से बिहार का नाम रोशन किया है, जिस पर उन्हें गर्व है।
इस मौके पर शिवु मौर्या, अभिषेक यादव, आशीष सिंह, पत्रकार नीतेश सिंह, योगेन्द्र प्रसाद, मिथिलेश प्रसाद, सोनू सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे और कलाकार की कला की खुले दिल से सराहना की।
