सड़क हादसे में थमी युवती की सांसें, युवक ने लौटाई ज़िंदगी; करेली में मानवता की मिसाल
नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) संवाददाता राजकुमार दुबे: करेली बरमान रोड पर गोंगावारी के पहले दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद बच्ची की हालत इतनी नाजुक हो गई कि उसकी नब्ज लगभग बंद हो गई और सांसें थमने जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोग घबरा गए और बच्ची को बचाने की उम्मीदें टूटती नजर आने लगीं।
इसी बीच मौके पर मौजूद एक युवक फरिश्ते की तरह सामने आया और बिना समय गंवाए बच्ची को सीपीआर (CPR) देना शुरू कर दिया। युवक की सूझबूझ और त्वरित निर्णय का असर कुछ ही पलों में दिखा, जब बच्ची की सांसें लौटने लगीं और वह धीरे-धीरे होश में आ गई। युवक की इस साहसिक और मानवीय पहल से मौके पर मौजूद हर व्यक्ति भावुक हो उठा।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी सुधीर कुमार दुबे ने इस पूरे दृश्य को अपनी आंखों से देखा और कैमरे में भी कैद किया। उन्होंने बताया कि युवक ने घबराए बिना वैज्ञानिक तरीके से सीपीआर दिया, जो किसी प्रशिक्षित व्यक्ति जैसा प्रतीत हो रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि कुछ मिनट और देर हो जाती तो स्थिति बेहद गंभीर हो सकती थी। इस असाधारण प्रयास के लिए स्थानीय लोगों ने युवक को ‘भगवान का अवतार’ तक कह डाला।
जान बचाने वाला युवक घटना के बाद बिना किसी पहचान बताए चुपचाप वहां से चला गया। उसकी पहचान फिलहाल अज्ञात है, लेकिन स्थानीय लोग उसकी जमकर सराहना कर रहे हैं और उसे सच्ची मानवता का प्रतीक बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि आज के दौर में ऐसे निस्वार्थ और साहसी लोग बहुत कम देखने को मिलते हैं।
हादसे के बाद घायल बच्ची को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है। यह घटना एक बार फिर यह संदेश देती है कि आपात स्थिति में सही समय पर सही कदम उठाकर किसी की जान बचाई जा सकती है और आम नागरिक भी संकट के समय जीवनरक्षक बन सकता है।
Permalink:
https://www.yournewsportal.com/kareli-road-accident-cpr-saved-girl-life
SEO Keywords:
Kareli News, Road Accident Kareli, CPR Saved Life, Humanitarian Act, Madhya Pradesh News, Kareli Barman Road
Hashtags:
#KareliNews #RoadAccident #CPRSavedLife #Humanity #GoodSamaritan #BreakingNews

