जवाहरलाल नेहरू विद्यापीठ में पुस्तक दिवस का आयोजन, शैक्षणिक सत्र 2026 का हुआ शुभारंभ
कोलकाता: खिदिरपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू विद्यापीठ (बॉयज़) हाई स्कूल में शैक्षणिक वर्ष 2026 के प्रथम दिन 2 जनवरी को पुस्तक दिवस का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में शिक्षा, स्वच्छता और अनुशासन का संदेश स्पष्ट रूप से देखने को मिला। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रधानाचार्या मधुरिमा चंद्रा द्वारा किया गया, जिन्होंने एक सप्ताह तक चलने वाले शैक्षणिक व जागरूकता कार्यक्रमों की औपचारिक शुरुआत की।
दैनिक प्रार्थना सभा के पश्चात प्रधानाचार्या मधुरिमा चंद्रा ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने छात्रों को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए निरंतर अध्ययन, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा भेजे गए शुभकामना पत्र का भी वितरण छात्रों के बीच किया गया, जिसे पाकर छात्रों में विशेष उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम के अगले चरण में राज्य सरकार की ओर से नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई पाठ्यपुस्तकों और कॉपियों का वितरण सभी कक्षाओं के छात्रों के बीच किया गया। नई पुस्तकों के साथ शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होने से छात्रों में पढ़ाई के प्रति नई ऊर्जा और उत्सुकता देखने को मिली। विद्यालय प्रबंधन ने यह सुनिश्चित किया कि प्रत्येक छात्र को आवश्यक अध्ययन सामग्री समय पर उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं गैर-शिक्षण कर्मी उपस्थित रहे। कक्षा शिक्षकों ने अपनी-अपनी कक्षाओं में छात्रों को स्वच्छता, व्यक्तिगत साफ-सफाई और हाथ धोने के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और स्वच्छ आदतों को दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
पुस्तक दिवस के इस सफल आयोजन में शाश्वती मुखर्जी, कौशिक साधुखान, सुनीता राउत, नितेश्वर चौधरी, विनोद यादव, गिरिजेश शर्मा, राजेश शर्मा, मृत्युंजय सिंह सहित अन्य शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा। विद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और शिक्षा के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार करते हैं।

