छपरा रेल ट्रैक पर युवती का शव मिलने का मामला: आत्महत्या के लिए उकसावे की दिशा में बढ़ी जांच, रेल पुलिस का स्पष्ट बयान
सारण (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: छपरा में रेल ट्रैक पर युवती का शव मिलने के मामले में रेल पुलिस ने जांच की अद्यतन स्थिति स्पष्ट करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। रेल थाना छपरा कांड संख्या 258/25 अंतर्गत धारा 103(1)/70(1)/238 बीएनएस में दर्ज इस मामले में 26 दिसंबर 2025 को रेलवे ट्रैक से लगभग 24–25 वर्ष की एक युवती का शव बरामद किया गया था। घटना के बाद वादी जीतेंद्र राय के लिखित आवेदन के आधार पर हत्या की आशंका में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था।
रेल पुलिस के अनुसार अब तक के अनुसंधान में सीसीटीवी फुटेज, प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट, तकनीकी साक्ष्य, फॉरेंसिक जांच तथा डॉग स्क्वायड जांच के आधार पर जो तथ्य सामने आए हैं, उनसे यह संकेत मिलता है कि यह घटना रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या के लिए उकसावे (Abetment to Suicide) से संबंधित प्रतीत हो रही है। हालांकि पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि मामले के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच जारी है।
संयुक्त मेडिकल बोर्ड, जिसमें डॉ. अर्चना कुमारी, डॉ. विवेक राज एवं डॉ. निशा कुमारी शामिल हैं, द्वारा दी गई प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि “No spermatozoa seen in smear, neither motile nor dead”, अर्थात प्राथमिक स्तर पर यौन उत्पीड़न की पुष्टि नहीं होती है। रेल पुलिस ने बताया कि अंतिम निष्कर्ष एफएसएल जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही निकाला जाएगा, जिसके लिए आवश्यक सैंपल सुरक्षित रखे गए हैं।
रेल पुलिस ने यह भी कहा है कि हत्या की संभावना सहित सभी एंगल से निष्पक्ष और गहन जांच की जा रही है। अंतिम पीएम रिपोर्ट, एफएसएल रिपोर्ट, तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज के वैज्ञानिक विश्लेषण तथा प्रत्यक्ष व परोक्ष साक्ष्यों के पूर्ण मूल्यांकन के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा।
इस मामले को लेकर रेल पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि किसी व्यक्ति के पास घटना से संबंधित कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी हो, तो वह रेल थाना, छपरा से संपर्क कर सकता है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

