बिहार में पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग छात्रावासीय +2 विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, सत्र 2026-27 के लिए अवसर
पटना (बिहार): बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित राज्य के 39 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नामांकन से संबंधित विस्तृत सूचना जारी कर दी गई है। इस योजना के अंतर्गत कक्षा VI से कक्षा IX तक कुल 2159 रिक्त सीटों पर नामांकन किया जाएगा, जिसमें कक्षा VI में 1560, कक्षा VII में 336, कक्षा VIII में 114 तथा कक्षा IX में 149 सीटें सम्मिलित हैं।
जारी सूचना के अनुसार, नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे। आवेदन के लिए आयु सीमा 01 अप्रैल 2026 को आधार मानते हुए निर्धारित की गई है। कक्षा VI के लिए 10–13 वर्ष, कक्षा VII के लिए 11–14 वर्ष, कक्षा VIII के लिए 12–15 वर्ष तथा कक्षा IX के लिए 13–16 वर्ष आयु निर्धारित है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया bcebonline.bihar.gov.in पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 10 जनवरी 2026 से 09 फरवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। प्रवेश पत्र 15 फरवरी से 22 फरवरी 2026 के बीच उपलब्ध होंगे। प्रवेश परीक्षा 01 मार्च 2026 (रविवार) को आयोजित की जाएगी, जबकि परीक्षा परिणाम 13 मार्च 2026 को घोषित किया जाएगा। सफल अभ्यर्थियों का नामांकन 16 मार्च से 23 मार्च 2026 तक किया जाएगा तथा कक्षाओं का संचालन 01 अप्रैल 2026 से प्रारंभ होगा।
विभागीय निर्देशों के अनुसार, आवेदन के समय अभ्यर्थियों को आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो तथा विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र (SLC) अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा। साथ ही अभ्यर्थी के माता-पिता अथवा अभिभावक की वार्षिक आय तीन लाख रुपये तक होनी चाहिए।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह योजना राज्य की पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग की बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर सुनिश्चित किए जा सकें।

