मचा हड़कंप: रिश्वत लेते दारोगा जी को निगरानी विभाग ने दबोचा
होटल पर ले रहे थे महिला से रिश्वत
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन थाना क्षेत्र में मंगलवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाने में तैनात एक दारोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताया जाता है कि दारोगा पर एक मामले में नाम हटाने अथवा राहत दिलाने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप था। पीड़ित ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की, जिसके बाद पूरे मामले की गोपनीय जांच की गई। शिकायत सही पाए जाने पर निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और पूर्व निर्धारित योजना के तहत दारोगा को रिश्वत की रकम लेते ही दबोच लिया।
निगरानी विभाग की टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत की राशि बरामद कर ली है। गिरफ्तारी के बाद दारोगा को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है और कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है कि कहीं इसमें और लोग तो शामिल नहीं थे।
इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से पुलिस व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ेगी और आम जनता का भरोसा मजबूत होगा। वहीं, जिले के वरीय अधिकारियों ने भी स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

