सिसवन में ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान से ग्रामीणों को राहत, भीखपुर और बखरी पंचायतों में लगे समाधान शिविर
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड की भीखपुर और बखरी पंचायतों में सोमवार को ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत विशेष शिविरों का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद लेकर पहुंचे। शिविरों में विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए, जिनमें सबसे अधिक आवेदन राशन कार्ड बनवाने और उसमें सुधार से जुड़े रहे। ग्रामीणों ने मौके पर ही अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिससे उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े।
प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रशासन को गांव तक पहुंचाकर ग्रामीणों के कार्यों का त्वरित, पारदर्शी और सही ढंग से निष्पादन करना है। उन्होंने कहा कि शिविरों के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और कई मामलों में मौके पर ही समाधान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई, ताकि लोगों को समय पर राहत मिल सके।
बीडीओ राजेश कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का उद्देश्य केवल आवेदन लेना नहीं, बल्कि ग्रामीणों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों से ग्रामीणों में विश्वास बढ़ा है और वे अब बिना संकोच अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रख पा रहे हैं, जिससे शासन और जनता के बीच की दूरी कम हो रही है।

