बिहार के पैरा खिलाड़ियों के सपनों को पंख, सक्षम एवं उड़ान स्कॉलरशिप योजना–2026 की घोषणा
पटना (बिहार): बिहार के युवा खिलाड़ियों, विशेषकर पैरा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी राहत और प्रोत्साहन देने वाली पहल के तहत सक्षम एवं उड़ान स्कॉलरशिप योजना–2026 की औपचारिक घोषणा कर दी गई है। इस महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक एवं राज्य के चर्चित खेल सुधारक आईपीएस रविंद्रन शंकरन द्वारा की गई, जिन्हें बिहार में खेलों के समग्र विकास के लिए किए जा रहे प्रभावी प्रयासों के लिए जाना जाता है।
इस स्कॉलरशिप योजना के तहत आवेदन पोर्टल 1 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 तक खुला रहेगा। योजना का उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, तैयारी और प्रतिस्पर्धात्मक प्रदर्शन के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करना है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष इसी योजना के अंतर्गत 236 खिलाड़ियों को लाभ मिला था, जिससे कई युवा और पैरा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ।
बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने इस अवसर पर बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व और निरंतर सहयोग की सराहना की है। एसोसिएशन का कहना है कि उनके मार्गदर्शन में राज्य में खेलों को नई पहचान और नई दिशा मिल रही है। साथ ही, आईपीएस रविंद्रन शंकरन के योगदान की भी प्रशंसा की गई, जिनके प्रयासों से खिलाड़ियों के लिए पारदर्शी, सशक्त और परिणामोन्मुखी योजनाएं जमीन पर उतर रही हैं।
बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. शिवाजी कुमार ने कहा कि सक्षम एवं उड़ान स्कॉलरशिप योजना पैरा खिलाड़ियों के सपनों को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने सभी पात्र खिलाड़ियों से समयसीमा के भीतर आवेदन करने की अपील करते हुए विश्वास जताया कि यह योजना बिहार को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल मंचों पर और अधिक मजबूती प्रदान करेगी।

