पुलिस को देखकर शराब तस्कर फरार, 78 लीटर अवैध शराब व बाइक जब्त
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगपुर सिसवन बाजार स्थित महाराणा प्रताप चौक के पास शनिवार को पुलिस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया। पुलिस को देखकर एक शराब तस्कर अपनी मोटरसाइकिल और शराब मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल से बंटी बबली ब्रांड की कुल 390 पीस अवैध शराब, जिसकी मात्रा लगभग 78 लीटर बताई जा रही है, को जब्त कर लिया। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी कब्जे में ले लिया गया।
इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग मोटरसाइकिल के माध्यम से शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने गंगपुर सिसवन बाजार में छापेमारी की, इसी दौरान पुलिस को देखकर तस्कर फरार हो गया और शराब व बाइक मौके पर छोड़ गया।
थाना अध्यक्ष ने आगे बताया कि फरार शराब तस्कर की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। मामले में मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि सिसवन थाना क्षेत्र, सिवान जिले में शराब तस्करी एक गंभीर समस्या बनी हुई है। इसे रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। हाल के दिनों में पुलिस ने कई तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है, जिससे अवैध कारोबारियों में भय का माहौल है।

