राघवेंद्र शर्मा केस में नियमित शिक्षकों को बड़ी राहत, प्रोन्नति पत्र जल्द होगा जारी
सारण (बिहार): सारण जिले के सैकड़ों नियमित शिक्षकों के लिए राघवेंद्र शर्मा केस से जुड़ी प्रोन्नति का रास्ता अब साफ होता नजर आ रहा है। इस मामले को लेकर जिले के नियमित शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) धनंजय पासवान से मिला और प्रोन्नति पत्र पर शीघ्र हस्ताक्षर की मांग रखी। डीपीओ धनंजय पासवान ने राघवेंद्र शर्मा केस से संबंधित प्रोन्नति पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिसके लिए शिक्षकों ने उनका आभार व्यक्त किया। अब जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण के हस्ताक्षर के बाद प्रोन्नति पत्र औपचारिक रूप से जारी हो जाएगा।
इस निर्णय से पुराने नियमित शिक्षकों को बड़ा लाभ मिलने की संभावना है। प्रोन्नति लागू होने के बाद स्नातक ग्रेड, प्रधानाध्यापक पद और एमएसीपी (MACP) का लाभ एक साथ मिलेगा। इससे कई शिक्षकों को लाखों रुपये तक के एरियर का भुगतान होने का रास्ता साफ हो गया है, जिसे लेकर शिक्षकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
साथ ही यह भी बताया गया कि जिन शिक्षकों का नाम इस सूची में किसी कारणवश छूट गया है, वे अपना आवेदन शीघ्र जमा कर सकते हैं, ताकि उन्हें भी राघवेंद्र शर्मा केस का लाभ मिल सके। विभागीय स्तर पर ऐसे आवेदनों पर भी विचार किया जाएगा।
गौरतलब है कि इस मामले को लेकर सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ लंबे समय से संघर्ष कर रहा था। संघ के प्रधान सचिव सुरेंद्र सिंह और अध्यक्ष अरविंद यादव ने बीस सूत्री अध्यक्ष से शिकायत कर राघवेंद्र शर्मा केस का लाभ दिलाने की मांग की थी। इसके बाद जिलाधिकारी सारण के निर्देश पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया, जिसके प्रयास अब रंग लाते दिख रहे हैं।
प्रोन्नति प्रक्रिया में प्रगति को लेकर जिन शिक्षकों ने सक्रिय भूमिका निभाई और मुलाकात में शामिल रहे, उनमें जनार्दन सिंह, सुरेंद्र सिंह, अमित कुमार, अरविंद पांडेय, आशीष कुमार, उपेंद्र सिंह, विनय तिवारी, बिनोद तिवारी, तनवीर, ब्यास सिंह, विनय श्रीवास्तव, सुरेंद्र प्रसाद, उमेश यादव, विजय कुमार सिंह, अशोक कुमार राम, कमलेश पाठक, शंकर नाथ, जितेंद्र सिंह, अक्षय लाल, मनोज कुमार सिंह, अमरेन्द्र सिंह, जनकदेव प्रसाद, मुखलदेव साह, गिरजानंदन सिंह, दशरथ सिंह, केदार राय, संजय प्रसाद, अजीत सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, विनोद सिंह, नवल किशोर सिंह, जयप्रकाश मांझी, भोला प्रसाद, बलिराम साह, मधुसूदन प्रसाद बैठा, बाला प्रसाद, अर्जुन अरविंद, नवल किशोर बैठा, संजीव सिंह, रामाधार राय और प्रमोद कुमार सिंह सहित कई शिक्षक शामिल हैं।
शिक्षक संगठनों का कहना है कि बहुत जल्द प्रोन्नति पत्र जारी होने के बाद जिले के नियमित शिक्षकों को वर्षों से लंबित अधिकार मिल जाएगा, जिससे उनके आर्थिक और सेवा लाभ में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

