सारण पुलिस का ‘Know Your Police’ अभियान, छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम व सड़क सुरक्षा की दी गई जानकारी
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर शनिवार 06 दिसंबर 2025 को जिले के विभिन्न थानों द्वारा ‘Know Your Police’ कार्यक्रम के तहत स्कूलों, कोचिंग संस्थानों एवं अन्य शैक्षणिक केंद्रों में जाकर छात्र-छात्राओं के मध्य व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सुरक्षा, कानून, साइबर जागरूकता, महिला सुरक्षा और जिम्मेदार नागरिकता के प्रति संवेदनशील बनाना है।
अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस द्वारा संचालित महिला हेल्पडेस्क एवं डायल-112 की वास्तविक उपयोगिता और कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। छात्रों को समझाया गया कि किसी भी आपात स्थिति में डायल-112 तुरंत सहायता पहुँचाता है और महिला हेल्पडेस्क महिलाओं से संबंधित हर प्रकार की शिकायतों को प्रभावी ढंग से सुनता और समाधान करता है।
वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे सारण पुलिस के विशेष अभियान “आवाज दो” की भी जानकारी बच्चों को दी गई। यह अभियान घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना तथा छेड़छाड़ जैसे अपराधों से पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए समर्पित है। बच्चों से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की हिंसा या अपराध की सूचना देने में झिझक न करें, पुलिस सदैव उनकी सहायता के लिए तत्पर है।
डिजिटल युग की चुनौतियों को देखते हुए विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के महत्व, साइबर क्राइम के प्रकार, ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपाय, सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग और डिजिटल सतर्कता पर भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, यातायात नियमों, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव और सड़क सुरक्षा के मूलभूत नियमों को बच्चों को सरल भाषा में समझाया गया।
सारण पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस जन-जागरूकता अभियान का लक्ष्य बच्चों को न केवल सुरक्षित बनाना है, बल्कि उन्हें समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना भी है, ताकि वे अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक कर सकें और समाज के नैतिक उत्थान में योगदान दे सकें। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया कि ऐसे सामाजिक और जनहितकारी अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।
सारण पुलिस जागरूकता अभियान, Know Your Police कार्यक्रम, आवाज दो अभियान, छात्र-छात्राओं में जागरूकता, महिला सुरक्षा जागरूकता, साइबर सुरक्षा सारण, SSP सारण अभियान, बिहार पुलिस जन-जागरूकता
#SaranPolice #BiharPolice #KnowYourPolice #AawajDo #CyberSecurity #WomenSafety #SaranNews #BiharNews #PublicAwareness

