जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण में 100 पैरा लीगल वॉलंटियर्स का होगा चयन, आवेदन प्रक्रिया शुरू
सारण (बिहार): बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार से प्राप्त निदेश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के अंतर्गत कुल 100 (एक सौ) पैरा लीगल वॉलंटियर्स के चयन की प्रक्रिया जिला स्तर पर प्रारंभ की जा रही है। इस चयन का उद्देश्य आम नागरिकों को विधिक सहायता, जागरूकता एवं न्याय तक सहज पहुंच उपलब्ध कराना है, ताकि समाज के कमजोर और वंचित वर्गों को समय पर कानूनी सहायता मिल सके।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जारी सूचना के अनुसार इस चयन प्रक्रिया में शिक्षक, सेवानिवृत शिक्षक, सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, डॉक्टर, विद्यार्थी एवं विधि विद्यार्थी, गैर-राजनीतिक एनजीओ के सदस्य, महिलाएं, सामाजिक कार्यकर्ता, भूतपूर्व सैनिक, शिक्षित सजावार बंदी तथा ट्रांसजेंडर वर्ग के इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। चयन के लिए यह आवश्यक है कि अभ्यर्थी में स्वेच्छा से समाज सेवा एवं सेवा-भाव की प्रबल भावना हो।
इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र भरकर दिनांक 02 जनवरी 2026 से 16 जनवरी 2026 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के कार्यालय में हाथों-हाथ जमा कर सकते हैं। प्राधिकार ने स्पष्ट किया है कि आवेदन केवल निर्धारित तिथि के भीतर ही स्वीकार किए जाएंगे, विलंब से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार का मानना है कि पैरा लीगल वॉलंटियर्स न्याय प्रणाली और आम जनता के बीच सेतु का कार्य करते हैं। इनके माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विधिक साक्षरता बढ़ाने, लोक अदालतों के प्रचार-प्रसार और जरूरतमंदों तक निःशुल्क विधिक सहायता पहुंचाने में महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा।

